महादेव बुक मामले में आरोपी के पिता की कुएं में मिली लाश: बेटे के गिरफ्तारी से परेशान हो कर आत्महत्या? जेल में बंद है असीम दास

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र के एक कुएं में एक लाश मिली है। इस लाश की पहचान महादेव सट्टा मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता सुशील दास उम्र 65 वर्ष की रूप में हुई है। बताया जा रहा है की सुशिल दास ने आत्महत्या कर लिया है। दुर्ग पुलिस ने सुशील दास का शव मंगलवार को गांव के ही कुएं से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद से सुशील दास काफी परेशान चल रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, सुशील दास 5 साल से अछोटी में चौकीदार था और रूपेश गौतम के फॉर्म हाउस में काम करता था। ड्यूटी के बाद जब वह अपने कमरे में नहीं मिला और घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। इस पर फॉर्म हाउस में बने कुएं में ही उसका शव बरामद हुआ। अंडा थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि कुएं से एक डेड बॉडी मिली है, जिसकी पहचान 62 वर्षीय सुशील दास के रुप में की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

आपको बता दें, 2 नवंबर को ED ने रायपुर के ट्रायटॉन होटल में और भिलाई के एक मकान में छापेमारी की थी। इस दौरान 5 करोड़ से ज्यादा की कैश बरामद हुई। ड्राइवर असीम दास और पुलिस कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं।

Exit mobile version