CG के लॉज में MP के युवक की मिली लाश: रात में खाना खा के सोया… सुबह उठा ही नहीं… रूम में साथ में सो रहे टीचर को नहीं लगी भनक, परिवार वालों ने मौत पर उठाए सवाल

Dead body of MP’s youth found in CG’s lodge

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में एक युवक की लाश मिली है। लॉज में मध्यप्रदेश के एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है की युवक के साथ कमरे में रिटायर्ड टीचर भी ठहरा हुआ था। सुबह जब नींद खुला तो वहा वॉक पर चले गया। जब वो वापस आया तब भी युवक सो रहा था। इस दौरान MR की मोबाइल की घंटी बजी, तब भी वह नहीं उठा। इससे घबराए टीचर ने लॉज के कर्मचारियों को जानकारी दी।

इधर, परिजनों ने अचानक हुई मौत पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। टीआई प्रदीप आर्या के मुताबिक मृतक तरूवेंद्र तिवारी (40) सतना जिले के अमरपाटन क्षेत्र के मझगंवा गांव का रहने वाला था। वह किसी मेडिकल कंपनी में MR का काम करता था।

तरूवेंद्र तिवारी रायपुर में किराये का मकान लेकर रहता था। बुधवार को किसी काम के सिलसिले में शहर आया था। काम निपटाने के बाद वे जूनी लाइन स्थित संतोष लाज में ठहरे थे।

लॉज के जिस कमरे में MR ठहरा था। उसी में रायगढ़ निवासी एक रिटायर्ड शिक्षक भी रुके थे। दोनों देर रात तक आपस में बातचीत कर रहे थे। रिटायर्ड टीचर की सूचना पर लॉज के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर उसे जगाने की कोशिश की। शरीर में जब कोई हलचल नहीं हुई तो पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद वो लोग भी शुक्रवार शाम तक पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

इधर, तरूवेंद्र तिवारी की अचानक हुई मौत पर परिजनों ने सवाल उठाया है। उन्होंने बताया कि उसकी डेड बाडी का रंग बदल गया था, जिससे या तो उसे जहर दिया गया होगा या फिर कोई और वजह होगी। जिसके चलते शरीर का कलर चेंज हो गया था। ऐसे में उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

परिजनों ने बताया कि तरूवेंद्र पिछले 5 साल से काम के सिलसिले में बिलासपुर आ रहा था। लॉज में भी उसकी पुरानी जान पहचान थी। वह उसी लॉज में ठहरता था। गुरुवार की शाम 6.30 बजे उसकी आखिरी बार बात हुई थी, तब वह बिल्कुल नार्मल था और एकदम स्वस्थ्य था। इसके बाद अचानक उसकी मौत की खबर से परिवार के लोग हैरान हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो चोरों पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा:...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो (अपे) चोरों को पकड़ा है। इनके पास से 3 ऑटो बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीबन...

रायपुर पहुंचे सुरेश रैना: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के...

रायपुर। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान सुरेश रैना समेत छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारी उपमुख्यमंत्री अरुण साव के निवास...

CG – बेवफा आशिक की बेवफाई: इधर दूल्हे की...

बेवफा आशिक की बेवफाई डेस्क। कोरबा की सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने एक दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है, जो विवाह रचाने के लिए बारात...

ग्रीन वैली में पानी बवाल मामले में भिलाई निगम...

भिलाई। भिलाई के ग्रीन वेली के कुछ घरों में पानी की समस्या की वजह से वहां के रहवासियों ने कॉलोनी के गेट के सामने...

ट्रेंडिंग