शिवनाथ नदी में मिली युवक की लाश: SDRF की टीम ने डीप डाइविंग कर डेड बॉडी निकाला, दुर्ग पुलिस को सौंपा शव… दुर्घटना या आत्महत्या? जांच जारी

दुर्ग। दुर्ग शिवनाथ नदी में एक डेड बॉडी मिली हैं। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में छातागढ़ के पास शिवनाथ नदी में एक व्यक्ति डूब गया। इसका सुचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची। SDRF की टीम ने शनिवार को युवक की लाश नदी से बरामद की। SDRF की टीम के अनुभवी जवान राजकुमार यादव ने डीप डाइविंग कर और उनके साथी नरोत्तम चंदेल, इंद्रपाल यादव की कड़ी मेहनत से बॉडी को नदी से बाहर निकाल पुलिस को सौंपा गया। मृतक की पहचान विक्रम यादव उम्र 29 वर्ष निवासी वृंदानगर बोरसी थाना दुर्ग के रूप में हुई हैं। यह जानकारी जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने दी हैं। टीम में प्रभारी ईश्वर खरे, गोपी पाटिल, राजू महानंद, ओंकार, चंद्रप्रकाश, दिलीप कुमार, महेश,थानेश्वर और हबीब खान मौजूद थे।