दुर्ग। दुर्ग के नगपुरा क्षेत्र में कोटनी शिवनाथ नदी में एक युवक बाइक समेत बह गया था। उसकी बाइक कल ही मिल गई थी। आज SDRF की टीम ने 24 घंटे बाद विजय मिश्रा की लाश मिली है। बताया गया था कि, शक्स हॉस्पिटल से अपने जीजा के साथ घर लौट रहा था। बाइक सवार कोटनी शिवनाथ नदी से बाइक पार कर रहा था। अचानक फिसलने से युवक नदी में बह गया।
देखिये VIDEO :-

SDRF को 24 घंटे बाद मिली सफलता
SDRF को कंट्रोल से सूचना प्राप्त हुई नगपुरा चौकी अंतर्गत कोई व्यक्ति शिवनाथ नदी में गिर गया है। तत्काल दुर्ग एसडीआरएफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्कत के साथ डीप डाइविंग कर बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृत व्यक्ति की पहचान विजय मिश्रा, पिता गणेश मिश्रा, उम्र 37 साल, निवासी नगपुरा के रूप में हुई है। एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्कत के साथ डीप डाइविंग अनुभवी जवान राजकुमार यादव, नरोत्तम, इन्द्रपाल, चंद्र प्रताप डीप डाइविंग कर बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

पानी में फिसलने से बाइक समेत बह गया युवक
मिली जानकारी के अनुसार, नगपुरा निवासी विजय मिश्रा अपने जीजा के साथ बाइक से जिला अस्पताल से घर लौट रहा था। इस दौरान कोटनी नगपुरा नदी में पानी भर जाने से बाइक से जीजा को उतार दिया और विजय मिश्रा अपनी बाइक को पार कर रहा था। तभी फिसलने से बाइक समेत विजय नदी में बह गया।

जीजा पैदल पार कर रहा था नदी
विजय मिश्रा के जीजा नदी को पैदल पार कर रहे थी। बाइक समेत गिरता देख जीजा ने आसपास के लोगों आवाज दी। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस कर्मियों ने तीन घंटे से अधिक समय तक नदी में बाइक सवार को खोजते रहे लेकिन मुश्किल से बाइक को निकाला गया। लेकिन विजय के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। रात होने से खोजबीन बंद कर दिया है।


