Bhilai Times

नवा रायपुर में चल रहा है मौत का खेल: बाइकर्स सड़कों पर करते है स्टंट… पुलिस का नहीं है कोई खौफ, राहगीरों को होती है परेशानी; देखिये VIDEO

नवा रायपुर में चल रहा है मौत का खेल: बाइकर्स सड़कों पर करते है स्टंट… पुलिस का नहीं है कोई खौफ, राहगीरों को होती है परेशानी; देखिये VIDEO

रायपुर। राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में बाइकर्स का आतंक जारी है। हर संडे यहाँ मौत का खेल चलता है। रायपुर,दुर्ग, महासमुंद समेत कई पड़ोसी जिलों से बिकेर्स यहाँ स्टंट करने आते है। बिकेर्स को न पुलिस का खौफ है और न ही अपने जान के साथ-साथ दुसरो की जान की चिंता। राहगीरों ने बताया कि, बिना सेफ्टी उपकरणों युवक बेखौफ स्टंट करते है। बिकेर्स की वजह से घूमने जाने वालो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ये वीडियो राखी थाना क्षेत्र इलाके का बताया जा रहा है।

देखिये VIDEO :-


Related Articles