जीपीएम। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में डबरी में नहाने के दौरान तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। तीन बच्चों सगे भाई-बहन थे। बताया जा रहा हैं कि मृतक बच्चों के परिजन मजदूरी करने गये हुए थे। इसी दौरान तीनों बच्चों गांव में मनरेगा में बने डबरी में नहाने चले गये और उनकी डूबने से मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि, बहुटाडोल मोहल्ले में धर्मदास नाम के शख्स ने अपनी जमीन पर डबरी बनाई थी। इसी मोहल्ले में तुलसी सिंह भी अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को तुलसी और उनकी पत्नी खेत में काम करने के लिए गए थे। इसी बीच इनके तीनों बच्चे डबरी में नहाने गए और हादसे का शिकार हो गए।

तुलसी सिंह की बड़ी बेटी 16 साल की चांदनी, 12 साल का बेटा सुधार और 8 साल की बेटी भगवती नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। वहां उनका पैर फिसल गया और ये डूब गए। इधर तीनों बच्चे काफी देर तक नजर नहीं आए, तो उनकी तलाश की गई। तब माता-पिता को एक बच्चे की लाश डबरी में तैरती मिली। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया, तो गांववाले वहां जुट गए। फिर तीनों बच्चों के शव डबरी में मिले। उन्होंने तीनों को पानी से बाहर निकाला।

घटना की सूचना तुरंत 108 एंबुलेंस को दी गई। तीनों बच्चों को मरवाही स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इनकी मौत की पुष्टि कर दी। तीनों की मौत से परिवार और मोहल्ले में मातम का माहौल है। अपने तीनों बच्चों को खोकर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलने पर मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव भी पीड़ित परिवार से मिले और घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में तीन अलग-अलग मर्ग कायम कर पंचनामा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये डबरी धर्मदास ने बनाया था। बच्चे पहली बार इस डबरी में गए थे, जहां पैर फिसल जाने के कारण हादसा हुआ।

