भिलाई में इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत: पिता के साथ इलाज के लिए निकला था रायपुर… सड़क में हाइवा की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा, ऑन द स्पॉट मौत; सबसे छोटा बेटा…

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। रोड एक्सीडेंट में 27 साल के इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत हो गई है। दरहसल युवक बाइक से अपने पिता का इलाज कराने AIIMS रायपुर जा रहा था। कैम्प-2 से डबरापारा चौक के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार हाइवा ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अनुज पोद्दार इंजीनियरिंग फाइनल इयर का छात्र था। मंगलवार की सुबह 7 बजे वो अपने पिता रविंद्र पोद्दार के साथ बाइक CG 07 BT 6478 से रायपुर के लिए निकला था। बाइक को रविंद्र पोद्दार चला रहे थे। ये घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है निर्माणाधीन ब्रिज के चलते हुए गड्ढा में बाइक स्लीप कर गई। इससे रविंद्र सड़क के दूसरी तरफ गिरे वहीं अनुज सड़क की तरफ गिरा। इसी दौरान एक तेज रफ्तार हाइवा भिलाई से रायपुर की तरफ ही जा रहा था। उसने गाड़ी को नहीं रोका और उसी स्पीड में हाइवा अनुज के ऊपर चढ़ा दी। हाइवा का पहिया अनुज के सिर के ऊपर से गुजर गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव का पंचनामा करके परिजनों के हवाले किया गया।

इंजीनियरिंग का कोर्स करते करते ही अनुज की जॉब हैदराबाद में लग गई थी। वह कुछ दिन में वहां जाने वाला था। घर में सभी उसकी नौकरी से काफी खुश थे। अचानक ये खुशी गम में बदल गई। अनुज हैदराबाद जाने से पहले सड़क हादसे का शिकार हो गया। उसने अपने पिता की आंखों के सामने ही दम तोड़ दिया।

कैंप दो जलेबी चौक के पास निवासी रविंद्र पोद्दार के दो बेटे थे। पहला सन्नी पोद्दार जो कि शंकरा कॉलेज में जॉब करता है। दूसरा अनुज था। अनुज घर में सबसे छोटा होने के चलते सभी का लाडला था। उसकी मौत से घर में मातम पसर गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को रामनगर मुक्तिधाम लाया जाएगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Exit mobile version