CG में कांस्टेबल की मौत: ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत… अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित… 2 साल से लीवर की बीमारी से जूझ रहा था आरक्षक

CG में कांस्टेबल की मौत

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक कांस्टेबल की मौत हो गई है। ड्यूटी में तैनात एक जवान की ड्यूटी के दौरान ही तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद आरक्षक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मृतक आरक्षक टेकचंद कर्ष (उम्र 38 साल) निवासी पचोरी सारागांव में पदस्थ थे। आरक्षक टेकचंद रविवार की रात सारागांव थाने में अपनी ड्यूटी पर था। ड्यूटी के दौरान रात 12 से 1 बजे की बीच अचानक से तबीयत बिगड़ी और बेहोश होकर थाने में ही गिर पड़े।

इसके बाद थाने में पदस्थ अन्य आरक्षक साथियों ने टेकचंद कर्ष को इलाज के लिए चांपा के निजी एनकेएच अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद आरक्षक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आरक्षक पिछले 2 सालों से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। आरक्षक के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की पुष्टि हुई है।

Exit mobile version