महिला YOUTUBER की मौत: मशहूर यूट्यूबर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत… फंदे से लटका मिला शव… मौत से पहले का वीडियो, बोली – पति करता है टॉर्चर

महिला YOUTUBER की मौत

डेस्क। यूपी के के संत कबीर नगर की फेमस यूट्यूबर मालती चौहान का शव घर में फंदे से लटका मिला है। मौत से कुछ दिन पहले मालती ने अपने यूट्यूब चैनल “मालती चौहन फन” पर एक वीडियो अपलोड किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि उनका पति कैसे उन्हें टॉचर करता है।

वीडियो में मालती चौहान के वकील बता रहे हैं कि उनका पति विष्णु राज कैसे टार्चर करता है। उसके 20 साल की लड़की से अफेयर है। वह मालती को नशे की दवा देकर लड़की से संबंध बनाता है। उन्होंने कहा कि वह मालती के पति पर मुकदमा जरूर करेंगे। वहीं, मालती ने बताया कि उनके देवर ने खाने में दवाई मिलाते हुए पकड़ा था।

“मुझे घर में रहने से कोई नहीं रोक सकता”

इसके बाद मालती ने अपने चैनल पर एक और वीडियो अपलोड की है। मौत से कुछ घंटे पहले अपलोड वीडियो में उन्होंने बताया था कि मायके से ससुराल जा रही हैं। वहां पर पति मारे या काटे, मैं नहीं जानती। ससुराल वाला घर मैंने बनवाया है। मुझे वहां रहने से कोई नहीं रोक सकता। अगर मेरे साथ मारपीट या कुछ भी बुरा होता है तो उसके जिम्मेदार मेरे पति होंगे। मालती ने यह भी कहा कि यदि पति किसी और के साथ वीडियो बनाना चाहते हैं तो बनाएं. मैं अपना चैनल नहीं बंद करूंगी। उन्होंने फैंस से सपोर्ट करने के लिए कहा।

पिता बोले- बेटी की हुई है हत्या
मामला महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव का है। यहां बुधवार को मालती चौहान का शव फंदे पर लटकता मिला था। मालती के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की ससुराल में हत्या कर दी गई है। उन्होंने ससुरालवालों पर दहेज मांगने और हत्या का आरोप लगाया है।

बता दें कि संतकबीर नगर के काली जगदीशपुर गांव में रहने वाली मालती चौहान और उनके पति विष्णु चौहान दोनों फेमस यूट्यूबर हैं। जानकारी के मुताबिक मालती का अपने पति विष्‍णु चौहान से विवाद चल रहा था।

पति-पत्नी के बीच क्या था विवाद?

बता दें कि विष्णु राज और उनकी पत्नी मालती चौहान उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर के रहने वाले हैं। ये दोनों पति पत्नी यूट्यूब और टिकटॉक पर अपनी डांस की शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपलोड करते थे। कुछ महीने के बाद इनकी वीडियो वायरल होने लगा, जिसकी वजह से इनके यूट्यूब चैनल पर आज 6 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। आपको बता दें कि विष्णु राज ने मालती चौहान से 2021 में शादी किया था। वहीं मालती और विष्णु के बीच कुछ समय से विवाद की खबरें सामने आ रही थी। दोनों पति-पत्नी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कई वीडियो भी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए हैं।

पहले मालती चौहान विष्णु राज फन नाम आईडी से वीडियो बनाती रही, जिसपर लगभग 6 मिलियन फालोवर हैं। उसके बाद मालती चौहान ने मालती चौहान फन नाम की आईडी बनाई। जिसमें बहुत कम समय में लगभग 7 लाख सब्सक्राबर्स हो गए हैं।

दोनों ने लगाए एक-दूसरे पर अवैध संबंध के आरोप

बता दें कि विष्णु राज और उनकी पत्नी मालती के बीच में विवाद की बड़ी वजह अर्जुन वर्मा नाम के एक युवक होने की बात सामने आ रही है. जिसको लेकर तीन माह से विवाद चल रहा था. दोनों पति-पत्नी एक दूसरे पर अवैध संबंध का आरोप लगा रहे थे. जिसकी वीडियो भी दोनों ने यूट्यूब और फेसबुक पर डाले थे. वहीं मालती चौहान ने एक दिन पहले अपने चैनल पर ससुराल जाने का एक वीडियो भी डाला था. मालती एक दिन पहले अपने ससुराल काली जगदीशपुर पहुंची थी और फिर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई.

Exit mobile version