गर्मी की छुट्टी में मामा के घर आये थे भाई-बहन… अरपा नदी में गए थे नहाने… हो गए हादसे का शिकार

कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नदी में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद गांव में मातम छा गया है। छत्तीसगढ़ के कोटा जिले के ग्राम लारीपारा में दो मासूम बच्चे नदी में डूब गए, इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार सुबह की है, लारीपारा स्थित अरपा नदी में नहाने के दौरान इन दोनों बच्चों की मौत हुई है।

बताया जा रहा है, ग्राम पंचायत बरद्वार निवासी पूनम साहू उम्र 13 वर्ष व देवेन्द्र साहू उम्र 7 वर्ष ग्राम समडील निवासी अपने परिजनों के साथ लारीपारा घूमने आए हुए थे। आज सुबह अपने मामा के साथ नहाने के लिए अरपा नदी गए थे। तभी मृत बच्चों के मामा फ्रेश होने कुछ दूर चला गया। बच्चे नहा रहे थे। बच्चों को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था और गहरे पानी में समा गए, जिससे दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई, बहरहाल मौके पर कोटा पुलिस पहुंच कर जाँच में जुटी हुई है।

