भिलाई। भिलाई के शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय, वैशालीनगर के वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक दिनेश कुमार सोनी का 4 जनवरी 2023 को स्थानांतरण आदेश जारी हुआ है। जिनका ट्रांसफर वैशालीनगर से रायगढ़ के महाविद्यालय में हुआ है। इस ट्रासंफर आर्डर से कॉलेज के छात्र खुश नजर नहीं आ रहे है।
गुरुवार 5 जनवरी 2023 को इंदिरा गांधी महाविद्यालय के छात्रों ने सहायक प्राध्यापक दिनेश कुमार सोनी के स्थानांतरण आदेश रद्द कराने हेतु महाविद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है। छात्रों ने बताया कि, जिसमें 500 से अधिक बच्चों के हस्ताक्षर है। तत्पश्चात 253 से अधिक बच्चों ने महाविद्यालय परिसर में हड़ताल किया जिसका नेतृत्व सौरभ तिवारी ने एवं अन्य छात्र तुलसी सोनी, फनिश साहू, दीप्ति राय, अपशा मिर्जा, साधना तिवारी, अमन बुंदेला, विनय सिंह, मेघा साहू आदि ने किया।
6 जनवरी 2023 को छात्रों ने समूह में जाकर मुकेश चंद्राकर, जिलाध्यक्ष, भिलाई कांग्रेस को ज्ञापन सौंपा है। छात्र दिनेश कुमार सोनी के पढ़ाने के तरीकों एवं उनके व्यवहार से संतुष्ट है। छात्रों ने बताया कि, “सोनी सर ने व्यक्तिगत प्रयासों के कारण इंदिरा गांधी महाविद्यालय पूरे छत्तीसगढ़ में एक ऐसा शासकीय महाविद्यालय है जो बच्चो को प्लेसमेंट प्रदान कर रही है। जिसके अंतर्गत कई छात्रों प्रतिष्ठित निजी बैंकों एवं अन्य संस्थानों में जॉब मिली। अतः छात्र किसी अन्य व्यक्ति को उनके स्थान पर स्वीकार नहीं करेंगे।”
देखिए विडिओ :-