भिलाई। महादेव बुक के आनलाइन सट्टा चलाने वाले 6 सटोरियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है। सटोरियों के दो अलग-अलग ब्रांचों को पुलिस ने ध्वस्त किया है। शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि मुखाबिर की सूचना पर सुपेला क्षेत्र में दबिश देकर लक्ष्मीनगर सुपेला निवासी भीखम साहू, चंद्रभूषण साव, शास्त्रीनगर केम्प-1 छावनी जयंत सेन, केम्प-2 गांधी चौक मो. शादाब, शांतिनगर थाना वैशालीनगर राजकुमार सिंह, आर्य नगर कोहका सचिन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से महादेव जुड़े कई अहम दस्तावेज पुलिस को मिले है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि भिलाई में संचालित हो रही महादेव एप्प की दो ब्रांच में दबिश देने से पता चला कि देश के अन्य हिस्सों में भी इनके ब्रांच संचालित है।