विभागीय परीक्षा 29 जनवरी 05 फरवरी तक: संभाग आयुक्त रायपुर ने जारी किए निर्देश, शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में होगा एग्जाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के गृह-सी विभाग द्वारा विभागीय परीक्षा 29 जनवरी 05 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राजधानी रायपुर के शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय बैरन बाजार में होगी। परीक्षा के लिए महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 56 को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। रायपुर संभाग आयुक्त डॉ संजय अलंग ने परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। साथ ही संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में विभिन्न विभागों के परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी सूचित करने के निर्देश संभाग आयुक्त ने जारी किए है।

Exit mobile version