भिलाई। नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने एक सप्ताह में दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। वे एयरपोर्ट पर रिसीविंग करने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी को गुलाब का फूल देकर आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने चेहरे पर मुस्कान देकर दया सिंह को आशीर्वाद दिया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी का दौरा छत्तीसगढ़ में लगातार बन रहा है। पीएम मोदी अपनी चुनावी सभा ले रहे हैं। जिससे माहौल बन रहा है। दया सिंह ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दौरे से छत्तीसगढ़ में हवा बदल रही है। मोदी जी को लोग पसंद करते हैं। मोदी जी का भाषण सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। उनका आशीर्वाद और स्नेह संगठन पर लगातार बना है। इस साल छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी। इसमें कोई शक नहीं है। जैसा लोग कह रहे हैं कि तय भाजपा, जय भाजपा।