रिसाली को गृहमंत्री साहू ने दी विकास कार्यों की सौगात: 32 साल बाद रोशन हुआ उतई-नेवई रोड…इस्पात नगर में बैडमिंटन कोर्ट, करोड़ों रुपए के कार्यों का किया लोकार्पण और रखी नींव

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधायक व लोक निर्माण व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 4 करोड़ 27 लाख 93 हजार का भूमिपूजन रिसाली निगम क्षेत्र मंे किया। वहीं एक दिन पहले रविवार को नेवई भाठा में 35 लाख का लोकार्पण किया। उतई मुख्यमार्ग से नेवई भाठा मार्ग 32 साल बाद रोशन हुआ। उन्हांेने स्ट्रीट लाइट का मेन स्वीच शुरू कर एलईडी लाइट चालू कर मार्ग को रोशन किया।


उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विधायक बनते ही रिसाली निगम क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे वार्ड 32 नेवई भाठा होते ऊमरपोटी पहुंच मार्ग का पहले डामरीकरण कराया था। खास बात यह है कि पहले यह मार्ग कच्चा था। डामरीकरण और स्ट्रीट लाइट होने से नेवई भाठा समेत ऊमरपोटी के नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। इस दौरान गृहमंत्री ने नेवई भाठा में बने सार्वजनिक दुर्गा मंच का भी उद्घाटन किया।

इस अवसर पर महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, महापौर परिषद के सद्स्य चंद्रभान सिंह ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, विलास राव बोरकर, अनूप डे, सनीर साहू, परमेश्वर कुमार, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू,

अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी मुकुंद भाऊ, एल्डरमेन संगीता सिंह, वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र भगत, गजेन्द्री कोठारी, रेखा देवी, पार्वती महानंद, ओम प्रकाश मिर्झा, रंजीात बेनुआ, सारिका साहू, ममता यादव, संजू नेताम, जमुना ठाकुर, सरिता देवांगन, विनय नेताम, जाहीर अब्बास, अनिल कुमार, सीमा साहू, रोहित कुमार, एल्डरमेन तरूण बंजारे, मो. निजाम, संध्या वर्मा, संतू दास, शिशिर साहू, अजीत कुमार एवं जी राहुल आदि उपस्थित थे।

80 लाख से संवरेगा तालाब
स्टेशन मरोदा शिवपारा वार्ड 17 स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण करने गृहमंत्री ने भूमिपूजन किया। इस कार्य में 80 लाख रूपए खर्च किया जाएगा। आज सोमवार को गृहमंत्री ने वार्ड 23 प्रगतिनगर में सीमेंटीकरण कार्य 8 लाख, नाला निर्माण कार्य 24.50 लाख, वार्ड क्र. 30 इस्पात नगर रिसाली में विभिन्न स्थानों में पेव्हर ब्लाक व रोड निर्माण 8 लाख, इस्पात नगर बेडमिंटन कोर्ट लोकार्पण 8 लाख, मिलपारा में सीसी रोड 20 लाख, वार्ड क्र. 11 मरोदा सेक्टर पूर्व में नाली निर्माण 6 लाख, फुटपाथ निर्माण 10 लाख, मरोदा सेक्टर पश्चिम वार्ड क्र. 12 में चबुतरा निर्माण 12 लाख, नाली निर्माण 14.44 लाख, वार्ड 17 शिव पारा स्टेशन मरोद में नाली निर्माण 4 लाख, वार्ड 17 में सीसी रोड निर्माण 4 लाख, वार्ड 18 में सीसी रोड निर्माण 7.61 लाख ।

मंत्री जी का जोशिला स्वागत, तौला लड्डुओं से
सोमवार को दोपहर बाद गृहमंत्री पुरैना पहुंचे और अस्पताल भवन का लोकार्पण किए साथ ही 2.5 करोड़ का भूमिपूजन किया। इस दौरान गृहमंत्री का भव्य स्वागत करते नागरिकों ने गृहमंत्री का लड्डुओं से तौला।


उन्होंने वार्ड क्र. 38 स्टोर पारा में गणेश मंच निर्माण 24.05 लाख, सीसी रोड लाख 5, नवीन जीम भवन 7 लाख, सीसी रोड 14 लाख, नाली निर्माण 3 लाख, नाली निर्माण 10.11 लाख, नाली निर्माण 14.40 लाख, सीसी रोड 15.20 लाख, विद्युतीकरण 4.10 लाख, पुलिया निर्माण 1.90 लाख, रोड मरम्मत 2 लाख, आंगनबाड़ी भवन 6.45 लाख का भमिपूजन किया। इसी तरह वार्ड 39 में पुलिया निर्माण 1.26 लाख, सीसी रोड 7.50 लाख, सीसी रोड 2.72 लाख, सीसी रोड 3.26 लाख, नाली निर्माण 2.02 लाख,

सामुदायिक भवन निर्माण 2.04 लाख, पुलिया निर्माण 1.50 लाख, मंच निर्माण 1 लाख, मंच निर्माण 1.04 लाख, आरसीसी रोड निर्माण 1.15 लाख, मंच संधारण 1.10 लाख, आंगनबाड़ी भवन 6.45 लाख, आदिवासी सामाज भवन 10 लाख और वार्ड क्र. 40 में नाली निर्माण 3.99 लाख, रोड निर्माण 3.60 लाख, सीसी रोड 15 लाख, सीसी रोड 10 लाख, सीसी रोड 19.14 लाख, नाली निर्माण 11.50 लाख, प्रकाश व्यवस्था 4.07 लाख, सीसी रोड 2.88 लाख, सीसी रोड 1.05 लाख, ट्युबर पोल 6.73 लाख, उत्कल सामाज भवन 10 लाख, पेवर ब्लाक 3 लाख, मंदिर शेड निर्माण 6 लाख का भूमिपूजन किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ओडिशा...

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की सभी सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव अब ओडिशा के 4...

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव पूरा: CM...

रायपुर। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत आज तृतीय चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा सहित देश की 93...

CG – वोटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर डालना...

वोटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर डालना पड़ा महंगा बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मतदाता के खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने के...

CG – चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस जवान ने...

चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस जवान ने कई जगह की ताबड़तोड़ फायरिंग कवर्धा। शराब के नशे में धुत्त एक पुलिस जवान ने देर रात अपनी...

ट्रेंडिंग