भिलाई। भिलाई में सतगुरु कबीर त्रिदिवसीय सत्संग समारोह में सभापति 108 आचार्य ज्योति स्वामी साहेब कबीर आश्रम दतिया (म.प्र.) एवं महात्मा लेखचंद साहेब मुरमुंदा ने श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया। समारोह में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, गजेंद्र यादव, सुनील साहू, पूर्व पार्षद सविता पोषण साहू, संरक्षक अनुरूप साहू, सलाहकार चंद्रशेखर साहू, रामचंद्र साहू समिति के अध्यक्ष किशन साहू, टामन साहू लेखराम साहू, भुनेश्वर साहू,लाला राम साहू ,नरसिंह साहू सह सचिव कौशल साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक श्रद्धालु उपस्थित हुए उन्होंने गुरुदेव का आशीर्वाद लिया और शहर के लोगों की खुशहाली की कामना की।