डीजीपी अशोक जुनेजा की बढ़ सकती है कार्यकाल, साय सरकार ने भारत सरकार को भेजा प्रस्ताव

रायपुर. छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ सकती है. राज्य सरकार ने भारत सरकार को डीजीपी का कार्यकाल बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. बता दें कि अशोक जुनेजा 1989 बैच के आईपीएस हैं। वे 4 अगस्त 2024 को रिटायर हो रहे हैं.

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा सरल, सहज और गंभीरता से अपने काम के लिए पहचाने जाते हैं. सेंट्रल डेपुटेशन पर भी काम करने का अच्छा खासा तर्जुबा उनके हिस्से है. जुनेजा रमन सरकार में इंटेलिजेंस चीफ के रूप में भी काम संभाल चुके हैं. बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में एसपी के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. गृह सचिव के रूप में भी उन्होंने कार्यभार संभाला है.

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, खेल संचालक की हैसियत से भी जुनेजा काम कर चुके हैं. पुलिस मुख्यालय में रहते हुए उन्होंने सशस्त्र बल, एडमिनिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग जैसी जिम्मेदारी निभाई है. सेंट्रल डेपुटेशन के दौरान आईपीएस जुनेजा नारकोटिक्स में काम कर चुके हैं. साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली है.

Exit mobile version