रायपुर। जनपद CEO के पोस्टिंग आर्डर जारी कर दिये गये हैं। PSC से चयनित सभी अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दे दी गयी है। पीएससी 2019 में चयनित 15 अभ्यर्थियों को अलग-अलग जनपदों में नियुक्ति दी गयी है। सभी की पोस्टिंग तीन साल के परीविक्षा अवधि के तौर पर की गयी है।