भिलाई में दर्दनाक हत्या: सिर पर पत्थर से वार…शरीर में पैंट नहीं, प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान

भिलाई। शहर में आज फिर एक हत्या हो गई। इस बार वारदात आईटीआई ग्राउंड खुर्सीपार में हुई। जहां आज सुबह एक युवक की लाश मिली। हत्या दर्दनाक है। क्योंकि सिर पर पत्थर से हमला किया गया है। वहीं युवक के शरीर से पैंट अलग है।

– अर्धनग्न अवस्था में युवक पड़ा हुआ है।
– पुलिस की टीम सुबह ही मौके पर पहुंच गई थी।
– शव की शिनाख्त नहीं हुई है।
– पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

– आईटीआई ग्राउंड में खिलाड़ियों का जमावड़ा सुबह से ही रहता है।
– सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस, फोरेंसिक टीम व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

– खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उन्हें सुबह सुबह सूचना मिली कि आईटीआई ग्राउंड में किसी युवक की लाश पड़ी है।
– सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची।
– जांच करने पर पाया गया कि लाश के नीचे एक भी कपड़ा नहीं था।

– ऊपर टीशर्ट और जैकेट थी।
– अंडरवियर पास में ही पड़ी हुई।
– आसपास काफी खून बिखरा बड़ा है।
– पास ही शराब की बोतल पड़ी हैं।
– पुलिस को मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन और कुछ पैसे मिले हैं।

– इससे साफ है कि हत्या लूट के उद्देश्य से नहीं की गई है।
– पुलिस का कहना है कि उसने मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।
– उसी से वह मृतक की पहचान करेगी। फिलहाल वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।
– युवक के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान है।

इन बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
– युवक कौन है, आईटीआई ग्राउंड में क्या कर रहा था?
– हत्या के पीछे कितने लोग होंगे?
– कितने लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया होगा?

– आसपास शराब की बोतल व गिलास मिली है, उसे किसने यूज किया है?
– पहचान होने के बाद इनके करीबियों से भी पूछताछ होगी।
– युवक कब से निकला हुआ था?

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

दुर्ग पुलिस ने मारपीट और लूट के फरार आरोपी...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने लूट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी ने दबंगई दिखाते हुए रात को राहगीर का रास्ता रोककर...

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का चेकिंग अभियान जारी: यातायात नियम...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग SP के निर्देश पर इस वर्ष पिछले 4 महीने में में कुल 280 ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लापरवाह वाहन चालकों के लायसेंस...

पति का दोस्त बना हैवान: 2 साल के बच्चे...

पति का दोस्त बना हैवान क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने पहले...

ट्रेंडिंग