जिला स्तरीय मां परमेश्वरी महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह: दुर्ग सांसद विजय और विधायक द्वय ललित और गजेंद्र हुए शामिल… MLA चंद्राकर बोले – “देवांगन समाज मेहनती समाज”

दुर्ग। दुर्ग जिला देवांगन समाज द्वारा अंजोरा बाई पास में आयोजित जिला स्तरीय मां परमेश्वरी महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रूप दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव,सम्मिलित होकर देवांगन समाज की इष्ट देवी मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समाज एवं क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना की।साथ ही समाज के उत्कृष्ट बच्चों, बुजुर्गो, महिलाओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान विधायक ललित चंद्राकर ने कहा,देवांगन समाज मेहनती समाज के रूप में माना जाता हैं छत्तीसगढ़ के निर्माण व समृद्धि में देवांगन समाज का महत्वपूर्व योगदान है, इससे पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी की सरकार समय तत्कालीन मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा भी समाज के उत्थान हेतु बुनकरों का कर्ज माफ़ करने के साथ साथ उनके उत्थान हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई गईं थीं विष्णुदेव सरकार द्वारा निचले स्तर तक योजनाओं के पहुंचने का कार्य किया जा रहा है।

आगे चंद्राकर ने किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है शिक्षित समाज से ही देश का विकास संभव है साथ ही समाज के विकास के लिए एकता बहुत ज़रूरी है समाज के बिना मनुष्य के जीवन का महत्व नहीं है समाज वही जिसमें सब समाहित हो जाए आज समाज के उत्थान के लिए परस्पर एक दूसरे का सहयोग व कुछ पुरानी रूढ़िवादी विचारों व परंपरा को त्याग करने की आवश्यकता है तभी समाज आगे की ओर अग्रेषित हो पाएंगा और समाज में एकता व भाईचारा बना रहेगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा अध्यक्ष,सुरेन्द्र कौशिक ज,ओमप्रकाश देवांगन जी भिलाई जिला अध्यक्ष,पुरुषोत्तम देवांगन जी,पुराणिक देवांगन जी पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष,योगेश निक्की भाले जी,शंकर लाल देवांगन जी,श्याम शर्मा जी,घनश्याम देवांगन जी,दिनेश देवांगन जी,महेश देवांगन जी,मनोहर देवांगन जी दुर्ग जनपद अध्यक्ष,कुलेश्वरी सुखदेव देवांगन जी,केवल देवांगन,चंद्रप्रकाश देवांगन,रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, पुरैना – मरोदा मंडल अध्यक्ष राजु जंघेल अध्यक्ष देवांगन समाज मनोहर देवांगन,पूर्व मंडल अध्यक्ष अमृत देवांगन क्षेत्र के पार्षद सरिता देवांगन, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू लखन देवांगन मोतीराम देवंगन कुलेश्वर देवांगन, रुपलाल देवांगन, राजेश, तेजा बाई,कुसुम,एवं समस्त देवांगन समाज के नागरिक गण उपस्थित रहे l

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वित्त मंत्री चौधरी के विभागों के लिए 12 हजार...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्त, आवास एवं पर्यावरण एवं योजना, आर्थिक तथा सांख्यिकी विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 12 हजार...

IPS रजनेश सिंह का प्रमोशन: 13 साल की सेवा...

नक्सल विरोधी अभियानों से लेकर आतंकवादियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं रजनेश सिंह, 2012 बैच आईपीएस रायपुर, बिलासपुर।...

गेटेड सोसाइटियों में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने में...

नई दिल्ली। भारत सरकार के पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने गेटेड सोसाइटियों में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने में रुकावट डालने वाले RWA (रेजिडेंट...

13 को भिलाई के स्वयंसिद्धा समूह का 15वां स्थापना...

भिलाई। स्वयंसिद्धा के होली मिलन समारोह एवं रंग पंचमी उत्सव में वर्ष 2025 की कार्यकारी समिति का गठन किया गया व स्थापना दिवस की...

ट्रेंडिंग