भूपेश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, CM भूपेश ने बाबा को दिया अपना विभाग… मंत्री मोहन मरकाम को मिला यह मंत्रालय… ताम्रध्वज साहू का कद के साथ बढ़ गए विभाग, देखिए मंत्रिमंडल में किसके पास कौन सा विभाग

रायपुर। विधायक मोहन मरकाम ने आज सुबह राज्‍य के कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली। मरकाम को डॉ. प्रेमसाय सिंह के स्‍थान पर कैबिनेट में जगह मिली है। डॉ. टेकाम स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग के मंत्री थे।

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ मंत्रियों के विभाग में बदलाव किया। डिप्‍टी सीएम सिंहदेव को स्‍वास्‍थ्‍य के साथ ऊर्जा विभाग का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, रविंद्र चौबे से कृषि लेकर स्‍कूल शिक्षा की जिम्‍मेदारी दी गई है। इसी तरह ताम्रध्‍वज साहू का कद बढ़ाते हुए उनके मौजूदा विभागों के साथ कृषि विभाग की भी जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। नए मंत्री मोहन मरकाम को अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है।

Exit mobile version