IFS प्रमोशन: राज्य सरकार ने इन IFS अफसरों को दिया प्रमोशन… PCCF के पद पर हुए पदोन्नत By Aditya - July 14, 2023 FacebookTwitterWhatsAppTelegram रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 1990 बैच के दो IFS अफसरों को प्रमोशन दिया है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर के अधिकारी अनिल कुमार साहू और व्ही श्रीनिवास राव को राज्य सरकार ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति दी है।