छत्तीसगढ़ में 11 जिलों के DJ और 53 एडीजे बदले: हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को दुर्ग तो संतोष शर्मा बने रायपुर के डिस्ट्रिक्ट एण्ड सेशन जज, देखिए पूरी लिस्ट

दुर्ग। हाईकोर्ट ने हायर ज्यूडिशियल सर्विस के 11 जजेस के तबादले किए हैं। इसके अलावा 53 एडीजे के भी तबादले किए गए हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजय कुमार जायसवाल दुर्ग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए हैं। रजिस्ट्रार विजिलेंस संतोष शर्मा को रायपुर और राज्यपाल के विधिक सलाहकार रहे राधा किशन अग्रवाल को बिलासपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इनके अलावा रायगढ़ कोरबा और अन्य जगहों के भी डिस्ट्रिक्ट जज बदले गए हैं।

53 अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों की तबादला सूची जारी
हाईकोर्ट ने अतिरिक्त 53 जिला जजों का भी तबादला आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक हाईकोर्ट ज्यूडिशियल रजिस्ट्रार संतोष कुमार तिवारी को रायपुर, बिलासपुर के प्रथम अतिरिक्त जिला जज संजीव कुमार टामक का दुर्ग तबादला किया गया।

वहीं पत्थलगांव से सुनील कुमार जायसवाल को बिलासपुर, कटघोरा से अशोक कुमार लाल को बिलासपुर, हाईकोर्ट के ओएसडी सीपीसी शहाबुद्दीन कुरैशी को बिलासपुर, दुर्ग से अविनाश कुमार त्रिपाठी को बिलासपुर अतिरिक्त जिला जज बनाया गया है।

तीन विशेष न्यायाधीशों का भी हुआ ट्रांसफर
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने उच्च न्यायिक सेवा के तीन विशेष न्यायाधीशों का भी तबादला आदेश जारी किया है। इसके अनुसार रायपुर के स्पेशल जज (एट्रोसिटी व पास्को) विजय कुमार होता को बैकुंठपुर कोरिया, बलौदाबाजार फैमिली कोर्ट के जज हिरेंद्र सिंह टेकाम को रायपुर विशेष जज (एट्रोसिटी व पास्को) और फैमिली कोर्ट अंबिकापुर के जज थामस एक्का को राजनांदगांव (एट्रोसिटी व पास्को) भेजा गया है।

सात जजों को दिया अतिरिक्त चार्ज
जारी आदेश में जगदलपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायगढ़ के विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी व पास्को) कोरिया बैकुंठपुर के विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी व पास्को), सूरजपुर के प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोंडागांव के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अंबिकापुर के पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और रायपुर के पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अलग-अलग जजों के रिक्त पदों का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। हाईकोर्ट ने जगदलपुर लेबर कोर्ट में पदस्थ जज एसएल मात्रे का स्थानांतरण रायपुर में किया गया है।


Exit mobile version