छग मंडी बोर्ड कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष चुने गए डॉ. मालिक, नंदकिशोर प्रांतीय सचिव, विधायक रिकेश सेन ने दी बधाई

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य मंडी एवं मंडी बोर्ड कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव पद का चुनाव आज हुआ, जिसमें डॉक्टर मालिक राम पोर्ते प्रांतीय अध्यक्ष और नंदकिशोर सोनी प्रांतीय सचिव निर्वाचित हुए। विधायक रिकेश सेन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संदेश पत्र भेजकर शुभकामनाएं दी।

प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मंडी बोर्ड से डॉक्टर मालिक राम पोर्ते, प्रदीप शुक्ला, मंडी समिति से शुभम कुमार सोनी मैदान पर थे। वहीं छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड एवं मंडी समिति के प्रांतीय सचिव पद के लिए मोहम्मद अमजद खान, नंदकिशोर सोनी प्रत्याशी थे।

इस चुनाव में संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों ने रायपुर में उपस्थित होकर अपने मतों का प्रयोग किया। लगभग 1500 कर्मचारियों ने मतदान कर राज्य मंडी बोर्ड एवं मंडी समिति के प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव का चयन किया।