दुर्ग। रायगढ़ डीईओ भिलाई निवासी डॉ. केव्ही राव को रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति किया गया है। इसका आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया है। बताया जा रहा कि केव्ही राव वित्त मंत्री ओपी चौधरी के पहली पसंद के अधिकारी हैं।

बता दें कि राव के कर्यकाल में दुर्ग और खैरागढ़ के छात्र-छात्राओं ने काफी बुलंदी हासिल किए। nmse परीक्षा में पूरे प्रदेश से 1200 बच्चों मे 600 बच्चे दुर्ग से चुने गए थे। डॉ. राव बीएससी, एमसी, पीएचडी तक शिक्षा ग्रहण किए हैं।