दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में आज प्रेस कांफ्रेंस किया है। उन्होंने कहा कि, जिले में दुर्ग जिला चिकित्सालय समेत 56 विभिन्न हॉस्पिटलों में डायलिसिस की सुविधा है, जहां पर आयुष्मान कार्ड के द्वारा डायलिसिस किया जाता है। दुर्ग जिले में नर्सिंग होम एक्ट उल्लंघन को लेकर दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में दुर्ग-भिलाई में संचालित चार अस्पतालों को उनके द्वारा विभिन्न अस्पताल का दौरा करने के बाद नोटिस जारी किया गया है। जिसमें रेनबो चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल भिलाई, गायत्री हॉस्पिटल दुर्ग, भिलाई नर्सिंग होम और स्पर्श हॉस्पिटल का नाम शामिल है। उनके द्वारा विभिन्न समस्याओं को बताते हुए दो से तीन दिवस के भीतर अपना पक्ष रखने की बात कही गई है। इस संबंध में डॉक्टर अनिल शुक्ला ने बताया कि उनके द्वारा विगत दिन शहर में संचालित विभिन्न अस्पतालों का मौका मुवायना किया गया।

जहां भिलाई गायत्री हॉस्पिटल में गंदगी के साथ भारी व्यवस्था का आलम देखा गया वहीं रेनबो चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से संचालित लोगों की जानकारी के लिए डिस्प्ले बोर्ड नहीं पाया गया सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर नोटिस जारी की गई है। उन्होंने कहा कि, उनके द्वारा स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि दुर्ग जिला नोडल अधिकारी के पास लगातार हेल्थ समस्याएं को लेकर शिकायत पहुंच रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।



