नक्सलियों के एंबुश में फंसी DRG-BSF की टीम, मुठभेड़ में एक जवान शहीद

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक DRG जवान शहीद हो गया। वहीं कुछ जवानों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि BSF और DRG की टीम अबूझमाड़ के जंगल में सोनपुर और कोहकामेटा बॉर्डर पर नक्सलियों के एंबुश में फंसी हुई है। मुठभेड़ में कांकेर का जवान शहीद हो गया।

जानकारी के अनुसार जंगल में दोपहर 1 बजे से दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान नारायणपुर में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ बीरेंद्र कुमार सोरी (36) को गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। IG सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।

कांकेर के रहने वाले थे वीरेंद्र

बीरेंद्र कुमार सोरी 2010 में नारायणपुर जिला बल में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। 2018 में नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए उन्हें हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था। वे कांकेर के नरहरपुर के रहने वाले थे।

Exit mobile version