चलती ट्रक में ड्राइवर को आया पैरालिसिस अटैक, हाइवे पेट्रोलिंग ने बचाई जान: लहराते हुए ट्रक को देख टीम ने किया फॉलो… ट्रक रुकवा कर चालक को अस्पताल में किया एडमिट; पढ़िए पूरी खबर

भिलाई। दुर्ग में हाइवे पेट्रोलिंग की सूझबूझ से बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया है। हाइवे पेट्रोलिंग ने सूझबूझ दिखा कर ट्रक चालक की जान भी बचाई है। दरहसल हाइवे पर लहराते हुए जा रहे ट्रक का पीछा करके पेट्रोलिंग ने उसे रुकवाया। इसके बाद चेक करने पर पाया कि ट्रक चालक को पैरालिसिस अटैक आया है। पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत उसे अस्पताल में एडमिट करवाया। इस तरह न सिर्फ ट्रक चालक की जान बची, बल्कि एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने से भी बच गई।

मिली जानकारी के अनुसार एएसआई राजेश पाण्डेय हाइवे बीती रात पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। देर रात 12 बजे के करीब उन्होंने पाया कि रायपुर से दुर्ग एनएच में नेहरू नगर चौक से पहले एक ट्रक CG 07 MB 1975 काफी लहराते हुए आ रहा है। राजेश ने सोचा कि चालक शराब के नशे में और कहीं कोई बड़ी सड़क दुर्घटना न हो जाए।

उन्होंने तुरंत पेट्रोलिंग चालक सूर्या को ट्रक का पीछा करने के लिए कहा। सूर्या ने तेजी से ट्रक का पीछा किया और पेट्रोलिंग वाहन को ट्रक के सामने लगा कर रुकवाया। जैसे ही ट्रक रुका राजेश पाण्डेय पेट्रोलिंग वाहन से उतर कर ड्राइवर के पास पहुंचे। उन्होंने पाया कि ट्रक के चालक को पैरेलिसिस का अटैक आया है।

वह ड्राइवर केबिन में ही स्टेरिंग के ऊपर गिरा है। अटैक आने की वजह से वह ट्रक को नियंत्रण नहीं कर पा रहा था। एएसआई ने तुरंत ट्रक चालक को नीचे उतारकर अपने वाहन से सुपेला अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका इलाज चल रहा है।

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रक चालक एएसआई राजेश पाण्डेय का इस तकलीफ में भी पैर छू रहा है। वह उन्हें शुक्रिया अदा कर रहा है कि उन्होंने उसे देख लिया और समय रहते ट्रक रुकवाकर उसकी जान बचाई। यदि ऐसा न होता तो आगे वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसकी जान भी चली जाती।

Exit mobile version