नशे में धुत कार ड्राइवर ने स्कूटी को मारी टक्कर, शिक्षिका उछलकर 20 फीट दूर जा गिरी… भिलाई में इलाज के दौरान हो गई मौत, बालोद के आत्मानंद स्कूल में थी पोस्टेड… गंजपारा में हुआ था एक्सीडेंट, हादसा इतना भयानक की स्कूटी के उड़ गए परखच्चे

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शराब के नशे में धुत कार ड्राइवर ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद भिलाई के अस्पताल में रेफर किया गया था। इस घटना के बाद एमजी शाह अस्पताल भिलाई में इलाज के दौरान शिक्षिका की 26 जुलाई को शाम 4 बजे अस्पताल में ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम सरिता चौरसिया है। जो बालोद के आत्मानंद स्कूल में शिक्षिका थी। जिनका मायका ग्राम देवारभाट है। तो वही ससुराल सुपेला भिलाई है। बालोद के स्कूल में पदस्थ होने के कारण वह अपने मायके से ही आना-जाना करती थी। उनके पति अमित चौरसिया सुपेला, भिलाई में चौरसिया ज्वेलर्स के संचालक हैं। सरिता चौरसिया का अंतिम संस्कार रामनगर सुपेला के मुक्तिधाम में शनिवार को किया गया। जिसमें बालोद आत्मानंद स्कूल से प्राचार्य अरुण साहू सहित अन्य स्टाफ भी शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए। जानकारी के अनुसार मृतिका शिक्षिका सरिता चौरसिया के दो पुत्र हैं। एक नर्सरी और दूसरा कक्षा आठवीं में है।

स्कूल आते समय ही हुई थी घटना
बुधवार सुबह 7 बजे जिला मुख्यालय के नेशनल हाइवे मार्ग पर गंजपारा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने शिक्षिका का टक्कर मार दी थी। वह स्कूटी से स्वामी आत्मानंद स्कूल आमापारा जा रही थी। कार चालक नशे में था और अपना नाम बताने की भी स्थिति नहीं था। टक्कर मारने के बाद खुद कार चालक भी गाड़ी सहित नाली में जा गिरा था। टक्कर इतनी जोरदार मारी कि शिक्षिका उछलकर 20 फीट दूर जा गिरी। शिक्षिका के हाथ, पैर में फ्रैक्चर हो गया है। स्कूल पहुंचने से पहले ही वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बालोद जिला अस्पताल में इलाज की पूरी सुविधा न होने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। पर भिलाई के निजी अस्पताल में भी उनकी जान नहीं बच पाई। पूरी घटना गंजपारा में लगे एक कमरे में भी रिकॉर्ड हुई थी। जिसमें घटना दर्दनाक नजर आ रही थी। जिसका फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

एयर बैग खुलने से कार चालक की जान बची
नशे में धुत कार चालक चैतन्य ठाकुर (29) निवासी शिकारीपारा बालोद की कार नाली में जा घुसी। नाली में घुसते ही कार का एयर बैग खुल गया, जिससे चालक की जान बच गई। घटना में स्कूटी व कार के परखच्चे उड़ गए।

Exit mobile version