Viral Video

वायरल डेस्क। कर्नाटक से एक शर्मनाक खबर आई. जहां जमीनी विवाद में एक डीएसपी ने पीड़िता से थाने के अंदर ही ओरल सेक्स की डिमांड रख दी. पुलिस थाने में DSP की इस अनैतिक यौन इच्छा की डिमांड को पीड़ित महिला ने पूरा किया. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने फौरन वीडियो वायरल बना कर सोशल मीडिया में अपलोड किया तो बवाल मच गया. मानवता को शर्मसार करने वाले अफसर को जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. आधी आबादी के मुश्किल हालातों को बयान करने वाला ये घृणित अपराध कर्नाटक के तुमकुरू में हुआ.

35 सेकेंड का आपत्तिजनक वीडियो
आरोपी डीएसपी का नाम रामचंद्रप्पा है. रामचंद्रप्पा मधुगिरी में तैनात था. आरोपी ने न्याय दिलाने के लिए महिला से ओरल सेक्स की डिमांड कर दी. राज्य सरकार ने शुक्रवार को तुमकुरु के मधुगिरी उप-मंडल के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) बी रामचंद्रप्पा को निलंबित कर दिया. उनका वीडियो जिसमें डीएसपी मधुगिरी स्थित अपने कार्यालय के बाथरूम में एक महिला के साथ अनुचित व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहे थे, उस पर एक्शन लेते हुए उनके ऊपर गाज गिरी है.

गुरुवार रात को 35 सेकंड का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें रामचंद्रप्पा वर्दी में बाथरूम के अंदर दिख रहे थे और उनके सामने एक महिला थी जो लाल ड्रेस में थी. तुमकुरु के एसपी अशोक केवी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने महकमे के वरिष्ठ पुलिस अफसरों को सूचना दे दी है. एसपी ने घटना की रिपोर्ट पुलिस महानिरीक्षक यानी आईजी (मध्य रेंज) को सौंपी थी और आईजीपी ने उसे डीजीपी आफिस और डीजी (आईजीपी) को भेजी. जिसके बाद शुक्रवार शाम डीएसपी को निलंबित कर दिया.

(कंटेंट सोर्स – zeenews.india.com)