भिलाई। तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक मकान में जा घुसी। घटना में परिवार बाल बाल बच गया। खबर लगने पर भिलाई 3 पुलिस और ट्रैफिक जवान मौके पर पहुचकर भीड़ को व्यवस्थित किया। पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध कायम किया है।
भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि नेशनल हाइवे किनारे बसे उत्तर डबरा पारा निवासी गणेश राम निर्मलकर के मकान में ट्रक सीजी 04 जेबी 9817 जा घुसी है।
ट्रक खुर्सीपार की ओर से भिलाई तीन की तरफ जाने को निकला था। लेकिम ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ट्रक अनियन्त्रित होकर उक्त मकान से जा भिड़ा। घटना सुबह करीब 8 बजे की है। जिस मकान में ट्रक जा भिड़ा उस कमरे में कुछ लोग थे मगर किसी के हताहत नहीं होने की खबर मिली है।
मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक फंसने के कारण उत्तर डाबरापारा आने-जाने में लोगो को दिक्कत हो रही रही। दोपहर 1.30 बजे तक ट्रक को नहीं निकाला गया था। हादसे के समय कोई भी मकान के बाहर नही था । बड़ी घटना हो सकती थी। ट्रक चालक ने देखा कि वहाॅ कोई नहीं है तो वहॉ से तुरंत फरार हो गया।