दुर्ग में एक और Road Accident: तालाब में पलटी Bolero, चालक की मौत; जानिए कहा हुआ हादसा

दुर्ग। दुर्ग जिले में एक और सड़क हादसा हुआ है। जिसमे एक बोलेरो चालक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पाटन तहसील के जामगांव आर के डोंगिया तालाब में बोलेरो गाड़ी (क्रमांक CG 07 BE 9597) पलटने से एक युवक की मौत हो गई है। खबर लिखे जानें तक हादसे की वजह सामने नहीं आई है।

ग्रामीणों से सूचना के अनुसार थाना जामगांव आर के पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो चालक के डेड बॉडी को बाहर निकाला। बोलेरो चालक की पहचान कसौन्दा निवासी सुमन सिन्हा के रूप में हुई है। पुलिस मार्ग कायम कर जाँच में जुट गई है। ये पूरा मामला जंघाओं आर थाना क्षेत्र का है।