दुर्ग। दुर्ग शहर के सड़को से अब जब आप गुजरेंगे तो आपको प्राउड इंडियन वाली फीलिंग आएगी। शहर के कई मुख्य सड़को के लाइट पोल में तिरंगा रोप लाइट लगाया गया हैं। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने शहरवासियों को सौगात देते हुए गुरूवार को धमधा नाका से पटरीपार के नई गंज मंडी और वाय शेप ओवरब्रिज पर तिरंगे रोप लाइट का लोकार्पण किया।



इसके अलावा पद्मनाभपुर के जनता उद्यान में नागरिकों की मांग पर फ्लड लाइट का लोकार्पण भी किया गया। विधायक अरुण वोरा की विधायक निधि से कुल 15 लाख की लागत से शहरवासियों को दिवाली के अवसर पर खूबसूरत लाइटिंग की सौगात दी गई।



इससे पहले नवरात्रि से पहले शिवम मॉल के पास डिवाइडर से स्टेशन चौक तक रंगीन तिरंगा रोप लाइट चालू की गई थी। अब शहर के अन्य प्रमुख सड़कों पर तिरंगे रोप लाइट से शहर की खूबसूरती लगातार निखर रही है। वोरा की पहल पर जीई रोड का बड़ा हिस्सा भी जगमग हो रहा है। वोरा ने जीई रोड के शेष हिस्से पर पोल में लाइट लगाकर चालू करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

रोप लाइट के लोकार्पण के अवसर पर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी मेंबर भोला महोबिया, शंकर ठाकुर, हमीद खोखर, पार्षद उषा ठाकुर, काशी राम रात्रे, एल्डरमेन राजेश शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महीप सिंह भुवाल सहित अन्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इससे पहले ठगड़ा बांध, गंजपारा, जिला अस्पताल परिसर, पुराना बस स्टैंड और नए बस स्टैंड के अलावा शीतल मंदिर स्टेडियम बैगा पारा सहित कुल 25 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाई जा चुकी है।





