दुर्ग कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा की: जल जीवन मिशन के निर्माणाधीन और अधूरे कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के दिए निर्देश

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हमारी पहली प्राथमिकता है। कलेक्टर ने मिशन के तहत पाईप लाईन विस्तार, पानी टंकी एवं जल कर की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी निर्माण एजेंसियों को निमार्णाधीन एवं अधूरे कार्याें को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शेष रह गए कार्यांे को शीघ्र ही पूर्ण करने को कहा। बैठक में कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उपअभियंता, जिला समन्वयक समेत समूह योजनाओं के ठेकेदार एवं तृतीय पक्ष निरीक्षण एजेन्सी के सदस्य मौजूद थे।

कलेक्टर चौधरी द्वारा जिले में स्वीकृत 07 समूह जल प्रदाय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई एवं ठेकेदारों को बारिश से पूर्व कार्याें में प्रगति लाने एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। तृतीय पक्ष निरीक्षण एजेन्सियों को ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे कार्य की गुणवत्ता उचित मापदण्ड का हो तथा उसमें किसी भी तरह की समझौता न किया जाए, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी उपअभियंता एवं सहायक अभियंता को जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु सतत् निगरानी करने एवं धीमी गति के कार्यों पर अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस संबंध में 02 ठेकेदारों मेसर्स जेड आर. कंस्ट्रक्शन, मेसर्स नंदकुमार चंद्राकर को अंतिम नोटिस जारी करने एवं कार्य में गति न लाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों में आ रही रुकावटें एवं समस्याएं को दूर करने हेतु जैसे रोड कटिंग हेतु लोक निर्माण विभाग, विद्युत कनेक्शन हेतु बिजली विभाग एवं हर घर-जल प्रमाणीकरण, रख-रखाव निगरानी एवं जल स्रोतों के रिचार्ज हेतु पंचायत विभाग से समन्वय कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। कार्य पूर्ण हो चुके ग्रामों में आगामी 02 माह में हर घर-जल प्रमाणीकरण एवं हस्तातरण किये जाने के निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...

पहले ही साल में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने...

भिलाई. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया।...

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...