दुर्ग निगम आयुक्त ने की शहर में संचालित विकास कार्यो की समीक्षा: इंदिरा मार्केट समेत चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश के साथ समय पर काम पूरा करने कहा…

दुर्ग। दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने गुरुवार को अपने कक्ष में सभी विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए। उन्होंने कहा शहर में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण करने कहा है। उन्होंने कहा है कि अभी निगम चुनाव भी नजदीक है आचार संहिता लगने से कार्य प्रारम्भ करने में दिक्कत आएगी इसलिए सभी काम को गति देकर करें। कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखें। विकास कार्यों के लिए जिनका टेंडर हो चुका है उनका कार्यादेश जारी करें। उन्होंने अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने पर बल दिया। बैठक में अमृत मिशन एवं नाला डायवर्सन के कार्यों को पूर्ण कराने पर जोर दिया। इंदिरा मार्केट में कुआं चौक के पास का शौचालय तोड़कर पिंक शौचालय बनाया जावेगा.गौठान स्थित रोड को भी ठीक करने के निर्देश दिए।

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने राजेंद्र पार्क के समीप सौन्दर्यकरण का प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत करने कहा। शहर की सफाई व्यवस्था पर भी सम्बंधित अधिकारी को सतत निगरानी रखने निर्देश दिए। बैठक के मौके पर कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,सहायक अभियंता गिरीश दीवान, संजय ठाकुर, वीपी मिश्रा,जितेंद्र समैया, राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सुरेश केवलानी, राजेन्द्र ढाबाले, आरके जैन, जनसम्पर्क अधिकारी थानसिंह यादव, बाजार अधिकारी ईश्वर वर्मा व कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद मौजूद रहें।

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए भी कहा।शहर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाने कहा. जिसके अंतर्गत बोरसी हाट बाजार,गाँधी प्रतिमा,पटेल चौक एवं इंदिरा मार्केट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों से अतिक्रमण हटाए जाएँ।बैठक में आन लाइन प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों की भी समीक्षाकर उन्होंने कहा जिसके अंतर्गत रिक्त आवासो का आबंटन करने तथा राशि जमा नहीं करने वालों का आबंटन निरस्त करने कहा गया है। सभी अधिकारियों को एसएलआरएम सेंटरों तथा निर्माण कार्यों पर प्रातः नियमित रूप से निरीक्षण करने बैठक में निर्देश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

IPS Posting: सीनियर आईपीएस अफसरों को मिली पोस्टिंग… लिस्ट...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यालय में पदस्थ चार सीनियर आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग दी है। दीपांशु काबरा को एडीजी अजाक एवं प्रशिक्षण बनाया गया...

पीएमश्री स्कूल में गढ़ा जा रहा है छत्तीसगढ़ का...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा स्कूली बच्चों के समग्र विकास के प्रयास तेजी...

मैत्रीबाग Zoo में आए नए मेहमान: खाली पड़े मगर...

भिलाई: कानन पेंडारी जू से मैत्रीबाग में बार्किंग हिरण लाया गया है। खाली पड़े मगर के बाड़े में भी हलचल बढ़ गई है। एक...

CG – रेप पीड़िता ने किया सुसाइड: मरने से...

CG बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर आई है। जिले में रेप पीड़ित युवती की लाश गांव के पास कुंए से मिलने के...

ट्रेंडिंग