बारिश से पहले दुर्ग निगम ने चलाया साफ-सफाई अभियान: MLA गजेंद्र यादव भी हुए शामिल… महापौर ने अपने जन्मदिन पर तालाब की सफाई कर किया श्रमदान

दुर्ग। नगर पालिक निगम द्वारा कैच द रेन:फाइट द बाइट अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 59 स्थित सतनामी पारा के निकट डबरी तालाब की सफाई के लिए विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने तालाब में उतरकर सफाई की शुरुआत कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। सफाई के बाद तालाब के चारों ओर पौधरोपण किया जाएगा। मौके पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,स्थानीय पार्षद शिवेंद्र परिहार, दीपक साहू, भोला महोविया,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद,करण करोसिया,कुणाल,राहुल,सफाई दरोगा प्रदीप सोनी के अलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व नागरिको सहित टीम अमला मौजूद रहें।

विधायक एवं महापौर ने वार्ड के लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि अपने घर के साथ-साथ आसपास की भी नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए। तालाबो एवम नालियों में कचरा न डालें। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने जन्मदिन की शुरुवात डबरी तालाब की सफाई से की। उन्होंने अपने जन्मदिन पर सुबह कातुलबोड़ पहुँचकर डबरी तालाब की सफाई कर श्रमदान किया। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जन सहभागिता विशेष कर नागरिको,समाज सेवी एवं युवाओं को जोड़कर साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है। कैच द रेन:फाइट द बाइट के तहत नगर निगम ने अभियान चलाया। ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

इस दौरान विधायक गजेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल ने तालाब के आस- पास लगी हुई झाड़ियों की कटिंग आदि करने के निर्देश दिये। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा डबरी तालाब में विगत 2-3 दिनों से प्रतिदिन सफाई अभियान कार्य प्रगति पर है। तालाब की वर्तमान सफाई व्यवस्था पर विधयाक व महापौर ने संतोष व्यक्त किया एवं इसी प्रकार अन्य तालाबों की सफाई व्यवस्था समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु कायम रखा जाना सुनिश्चित करने कहा। आयुक्त ने सभी सफाई दरोगा को नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित सभी तालाब की जोन स्तर पर वर्षा पूर्व समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सुव्यवस्थित सफाई करवाने के निर्देश दिये है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग