दुर्ग निगम की अतिक्रमण पर कार्रवाई: आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निरीक्षण के दौरान निर्देश के बाद एक्शन… जानिए कहां हुई ये कार्रवाई?

दुर्ग। दुर्ग निगम ने बोरसी में बेदखली की कार्रवाई की है। क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा सुबह अधिकारियों के साथ निरीक्षण के दौरान निर्देश के बाद बोरसी क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान और तेज हो गया है। बुधवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई महाराजा चौक से बोरसी मार्ग में की गई। इस दौरान विरोध का प्रयास तो हुआ, लेकिन तोडू दस्ता व पुलिस बल के सामने उनकी एक नही चली। तोडू दस्ता ने खुल में मांस विक्रय करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। दुकानदारों द्वारा टीनसेट व सड़क सीमा के आगे तक तार फेंसिंग और पक्का चबूतरा बनाया गया था,जिसको निगम के तोड़ू दस्ता ने सख्ती से कार्रवाही की।

इसके साथ ही टीन शेड डाल कर किए गए अवैध निर्माण को अतिक्रमण अधिकारी व राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व बाजार अधिकारी जावेद अली की उपस्थिति में जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। महाराजा चौक से लेकर बोरसी रोड पर लम्बे समय से लगे प्रचार-प्रसार के बोर्ड को हटाया गया। महाराजा चौक क्षेत्र रोड पर विक्रय, के लिए खड़े किए गए गाड़ी को हटवाया गया। प्रचार प्रसार के लिए लोहे के बोर्ड डालकर सड़क में आवागमन में बाधा कर उत्पन्न करने वाले लगभग 40 से अधिक अवैध सामग्री रास्ते रास्ते से हटाया गया। कार्रवाही के दौरान भवन निरीक्षण विनोद मांझी,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,राजू बक्शीउपस्थित थे।

नाली के उपर ईट व टीन शेड से अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिससे नाली की सफाई में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिसे पुलिस बल की उपस्थिति में हटाया गया। अवैध रूप से संचालित चिकन मटन, मछली दुकान सहित विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बेदखल किया गया। साथ ही चौक-चौराहों के किनारे ठेला, फल और सब्जी बेचने वालों को दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी गई। अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि शहर में अवैध कब्जाधारी पर निरन्तर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही अभियान जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना पड़ा...

अंबिकापुर। एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक...

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम...

आशीर्वादम फाउंडेशन का सराहनीय कार्य, 2 हजार लोगों को...

भिलाई। आशीर्वादम् फाउंडेशन ने एक नई सोच *एक दान सर्व कल्याण के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए मुफ्त में भर पेट खाने का...

दुर्ग में मदनवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…...

भिलाई। 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनके...