त्यौहारी सीजन केर पहले दुर्ग CSP मणिशंकर ने पटाखा व्यापारियों की ली मीटिंग… आचार सहिता नियम और सेफ्टी का ध्यान रखने का दिए निर्देश

दुर्ग। दुर्ग में आएं वाले त्यौहार के सीजन को देखते हुए। दुर्ग CSP मणिशंकर चंद्रा ने पटाखा व्यापारियों की बैठक ली। बैठक में माैजूद व्यापारियाें काे सीएसपी ने सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिए। वही अवैध रूप से पटाखे बेचते पाए जाने पर वैधानिक रूप से कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी। दुर्ग सीएसपी ने शुक्रवार को सभी पटाखा व्यापारियों को आचार सहिता नियम के साथ साथ सभी मानक व मापदंड को मानने हेतु दिशा निर्देश भी दिए। आने वाले चुनाव के बारे में भी जानकारियां दी और कहा गया की सभी अपने दुकानों के सामने सेफ्टी का विशेष रूप से खयाल रखेगे।

Exit mobile version