दुर्ग विधायक वोरा ने भीषण गर्मी में पानी सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश… पेयजल की न हो किल्लत इसीलिएअधिकारी लगातार करते रहे मॉनिटरिंग

दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग शहर में पानी सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये हैं। वोरा ने शहर के आधा दर्जन वार्डों में पानी की किल्लत होने की शिकायत मिलने पर आज अधिकारियों से कहा है कि सभी विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी पानी की सप्लाई में रुकावट न आने पाए। गर्मी के सीजन में पानी की जरूरत ज्यादा पड़ती है। ऐसे हालात में पानी की सप्लाई पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।

वोरा ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से भी अनुरोध किया है कि जनहित को देखते हुए नियमित पानी सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करना जरूरी है। कलेक्टर इस संबंध में निगम अफसरों को उचित निर्देश दें ताकि लोगों को गर्मी के सीजन में पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम कमिश्नर लोकेश चंद्राकर सहित जलकार्य विभाग के ईई राजेश पांडेय व अन्य अधिकारियों से भी पानी सप्लाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये हैं।

वोरा ने कहा कि पानी सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाएं और शहर के सभी वार्डों में बिना रुकावट पानी सप्लाई की व्यवस्था करें। इसकी लगातार मानिटरिंग होनी चाहिए। भीषण गर्मी के सीजन में निगम प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता पानी सप्लाई व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...