Bhilai Times

दुर्ग विधायक वोरा ने भीषण गर्मी में पानी सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश… पेयजल की न हो किल्लत इसीलिएअधिकारी लगातार करते रहे मॉनिटरिंग

दुर्ग विधायक वोरा ने भीषण गर्मी में पानी सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश… पेयजल की न हो किल्लत इसीलिएअधिकारी लगातार करते रहे मॉनिटरिंग

दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग शहर में पानी सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये हैं। वोरा ने शहर के आधा दर्जन वार्डों में पानी की किल्लत होने की शिकायत मिलने पर आज अधिकारियों से कहा है कि सभी विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी पानी की सप्लाई में रुकावट न आने पाए। गर्मी के सीजन में पानी की जरूरत ज्यादा पड़ती है। ऐसे हालात में पानी की सप्लाई पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।

वोरा ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से भी अनुरोध किया है कि जनहित को देखते हुए नियमित पानी सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करना जरूरी है। कलेक्टर इस संबंध में निगम अफसरों को उचित निर्देश दें ताकि लोगों को गर्मी के सीजन में पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम कमिश्नर लोकेश चंद्राकर सहित जलकार्य विभाग के ईई राजेश पांडेय व अन्य अधिकारियों से भी पानी सप्लाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये हैं।

वोरा ने कहा कि पानी सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाएं और शहर के सभी वार्डों में बिना रुकावट पानी सप्लाई की व्यवस्था करें। इसकी लगातार मानिटरिंग होनी चाहिए। भीषण गर्मी के सीजन में निगम प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता पानी सप्लाई व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में होनी चाहिए।


Related Articles