200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखी फिल्म The Kerala Story: भाजपा जिला अध्यक्ष वर्मा ने कहा – सिर्फ देश के एक हिस्से में घट रही किसी घटना को अभिव्यक्त नहीं करती है ये मूवी, बल्कि पूरे समाज को आगाह करती है

दुर्ग। द केरल स्टोरी फिल्म देखने जिला भाजपा दुर्ग की ओर से तरुण एडलैब्स में गुरुवार की शाम 6:00 बजे का पूरा शो बुक किया गया, जहां जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में जिला भाजपा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष-महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी।

फिल्म के मध्यांतर में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने हॉल में मौजूद सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह फिल्म सिर्फ देश के एक हिस्से में घट रही किसी घटना को अभिव्यक्त नहीं करती है, बल्कि पूरे समाज को आगाह करती है। लव जिहाद के शिकंजे में बहुसंख्यक हिंदू समाज की नाबालिक और कम उम्र की लड़कियों को निशाना बनाकर देशविरोधी गतिविधियों में लगाने का षड्यंत्र केवल केरल में नहीं बल्कि पूरे देश में चल रहा है।

धर्मांतरण से व्यक्ति न केवल अपने धर्म से बल्कि राष्ट्र से भी विमुख हो जाता है। हिन्दू लड़कियां टारगेट है। हिन्दू लड़कियों को अपने परिवार और धर्म से दूर ले जाकर और धर्म परिवर्तित करने का गुप्त एजेंडा देश के लिए घातक है, इस पर अंकुश लगाए जाने की सख्त आवश्यकता है। युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकवाद के गर्त में डुबाना एक बेहद गंभीर मुद्दा है। ये फिल्म अनकही, होश उड़ाने वाली सच्चाई सामने लाती है, केरल स्टोरी आंखें खोल देने वाली फिल्म है।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के साथ फिल्म देखने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं में पूर्व मंत्री रमशिला साहू, पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, अलका बाघमार, जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर, सुरेंद्र कौशिक, जिला मंत्री पवन शर्मा, आशीष निमजे, अमिता बंजारे, रोहित साहू, जिला सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, सह कार्यालय मंत्री मदन वाढ़ई, जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, प्रीतपाल बेलचंदन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, रुपेश्वरी साहू, गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत, हर्षा चन्द्राकर, चंद्रिका साहू, संतोषी साहू, विद्या नामदेव, डॉ. शरद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार, दीपक चोपड़ा, डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, लोकमणि चन्द्राकर, लालेश्वर साहू, गिरेश साहू, फत्तेलाल वर्मा, रोहित राजपूत, राहुल पंडित, डॉ. देवनारायण तांडी, नरेश शर्मा, शिव निषाद, पुराण देशमुख, मन्नू साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, पोषण साहू, संतोष सोनी, दिलीप साहू, शशि द्वारिका साहू, विनायक ताम्रकार, प्रमोद नेमा, चंद्रप्रकाश मांडले, साजन जोसेफ, मुकेश बेलचंदन, दीपक सिन्हा, बानी सोनी, गुलाब वर्मा, मनीष साहू, हेमा जगदीश शर्मा, नवीन सिंह पवार, मुकेश बेलचंदन, हीमा साहू, जवाहर जैन, केवल देवांगन, गौतम वैद्य निरंकारी, कौशल साहू, मोहन केसवानी, सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग