दुर्ग विधायक वोरा के करीबी समेत 4 के खिलाफ FIR…वोरा बोले-हम जोड़ने का काम करते हैं, तोड़ने का नहीं

व्यवस्था का विरोध नहीं लेकिन प्रशासनिक प्रक्रिया से पहले जनता को विश्वास में ले प्रशिक्षु आयुक्त: वोरा

  • 4 लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर बोले दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा

भिलाई। दुर्ग शहर के प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी इन दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। दुर्ग शहर के चार लोगों के खिलाफ निगम के प्रशिक्षु आयुक्त की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर पर दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस मामले में दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा ने कहा है कि, वे व्यवस्था का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन विस्थापित करने से पहले व्यवस्थापन भी जरूरी है। बिना कोई नोटिस दिए कार्रवाई करना गलत है। इस तरह की कार्रवाई का मैं विरोध करता हूं। नए प्रशिक्षु कमिश्नर को शहरवासियों, मुझे विश्वास में लेकर काम करना चाहिए। प्रशासनिक प्रक्रिया से पहले विश्वास और भरोसा जरूरी है। हम लगातार लोगों को जोड़ने का काम करते हैं लेकिन तोड़ना ठीक नहीं है। दुर्ग शहर की जनता के साथ गलत होते मैं नहीं देख सकता। मेरी शहर की जनता के साथ कभी गलत होने नहीं दूंगा। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा। दुर्ग शहर विधायक वोरा ने कहा कि, विकास कार्यों पर प्रशासनिक अमले को फोकस करना चाहिए। सुविधाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। सड़क, नाली और पानी के काम बहुत है।

आपको बता दें कि प्रमोद पांडेय दुर्ग विधायक अरूण वोरा के करीबियों में से एक हैं। पिछले दिनों कार्रवाई के दौरान ही पांडेय ने वोरा को बुलाया था। जहां बहस भी हो गई थी।

इस पूरी कार्रवाई को आप ऐसे समझिए…

  • दुर्ग शहर में बुलडोजर रोकने वाले 4 के खिलाफ FIR
  • दुर्ग निगम के प्रशिक्षु आयुक्त IAS लक्ष्मण तिवारी ने दर्ज कराया एफआईआर
  • पिछले दिनों कार्रवाई के दौरान बाधा उत्पन्न किए थे चार व्यापारी
  • दुर्ग निगम के प्रशिक्षु आयुक्त लगातार ले रहे सख्त फैसले
  • पिछले दिनों दुर्ग शहर विधायक वोरा के साथ हो गई थी प्रशिक्षु आयुक्त की बहस
  • IAS परीक्षाविधी में हैं लक्ष्मण तिवारी, दुर्ग निगम का मिला है जिम्मा
  • अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान प्रमोद पांडेय आदर्श नगर, पोटिया रोड में की गई थी कार्रवाई
  • दुर्ग के व्यापारी सुनील गोधा, ज्ञानचंद गोधा जैन बुटीक गांधी चौक और मनीष मारोटी, मारोटी बर्तन दुकान, गांधी चौक द्वारा की गई थी कार्रवाई का विरोध
  • शांति भंग करना गया और कर्मचारियों से दुव्र्यवहार किया गया
  • निगम की शिकायत पर पुलिस ने सभी के खिलाफ 107 एवं 116 का प्रकरण दर्ज किया है
  • नगर निगम द्वारा पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान का यह मामला है
  • अतिक्रमण की कार्रवाही के दौरान उस जगह पर प्रार्थी प्रमोद पांडेय द्वारा शांति भंग की गई
  • अपराध दर्ज की शर्तों का उलंघन करते पाए जाते है, चारो के खिलाफ 1 वर्ष की सजा हो सकती है
  • निगम की शिकायत पर पुलिस ने सभी के खिलाफ 107 एवं 116 का प्रकरण दर्ज किया है
  • नगर निगम द्वारा पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान का यह मामला है
  • अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान प्रमोद पांडेय आदर्श नगर, पोटिया रोड, सुनील गोधा, ज्ञानचंद गोधा जैन बुटीक गांधी चौक और मनीष मारोटी, मारोटी बर्तन दुकान, गांधी चौक द्वारा कार्रवाई में शांति भंग करना गया और कर्मचारियों से दुव्र्यवहार किया गया। इस पर आयुक्त प्रशिक्षु आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा पुलिस को पत्र लिखकर निगम की कार्रवाही के दौरान शांति भंग का मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए कहा गया था।
  • इस पर धारा 107 व 116 के तहत चारो के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है
  • धारा 107 कार्य मे बाधा उत्पान करना और आईपीसीआर की धारा 116 शख्स किसी को ऐसे अपराध के लिए बहकाया गया
Exit mobile version