सौम्या पर ED की कार्रवाई से विधायक देवेंद्र ने भी किया ट्वीट…केंद्र पर निशाना साधते बोले-ED, IT, CBI अब BJP के नए अनषांगिक संगठन

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने गिरफ्तार किया है। आईएस समय चौरसिया की गिरफ्तारी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘राजनीतिक कार्रवाई’ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इसके खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ने की बात कही है।

वहीं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने ED की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे केंद्र सरकार का हल्कापन बताया है। उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी को लेकर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा है कि, ईडी, आईटी, सीबीआई भाजपा के नए अनुषांगिक संगठन की तरह काम कर रहे हैं, जब छत्तीसगढ़ से भाजपा पूरी तरह खत्म हो चुकी है तब इन्होंने मोर्चा सम्हाला है।

उप सचिव सौम्या जी की गिरफ्तारी केंद्र की नीतियों का हल्कापन है, जिसका हर स्तर पर विरोध करेंगे। उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि, जैसा कि मैं कहता रहा हूं, ईडी द्वारा मेरी उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई है। हम इसके ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ेंगे।

Exit mobile version