दुर्ग। दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर होली की बधाई दी और जिंदगी में सदैव रंग खुशहाली के रहे इसकी उन्होंने शुभकामनाएं दीं। विधायक अरुण वोरा ने सीएम भूपेश बघेल का आभारी माना। उन्होंने बताया कि भूपेश बघेल के विकास कार्य के विजन लगातार देखने को मिल रहे हैं। विकास कार्यों के लिए फंड मंजूरी करने पर सीएम भूपेश बघेल का विधायक वोरा ने आभार माना।
इस दौरान सीएम भूपेश ने विधायक और दुर्ग मेयर धीरज बाकलीवाल के कार्यों की सराहना की और कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार सदैव साथ हैं। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मण चंद्राकर, आरएन वर्मा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।