प्रशिक्षु आयुक्त से विवाद के बाद दुर्ग विधायक वोरा की दो टूक: किसी की रोजी रोटी न उजाड़ें…

भिलाई। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने नगर निगम के प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी से कहा है कि शहर में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराने पर विशेष ध्यान दें। ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, गौरवपथ और शिवनाथ मुक्तिधाम मार्ग जैसे कई कार्य काफी समय से आधे-अधूरे हैं। इन कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। वोरा ने कहा कि इंदिरा मार्किट सहित स्टेशन रोड व अन्य स्थानों पर दुकानों के सामने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के नाम पर व्यवसाइयों को परेशान न किया जाए। अनावश्यक जुर्माना वसूली न करें।

वोरा ने कहा कि शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने की कोशिश होनी चाहिए। यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से होना चाहिए, लेकिन यह कार्य करने के लिए दुर्ग शहरवासियों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले प्रेमपूर्वक समझाईश देकर और विश्वास में लेकर शहर की व्यवस्था बेहतर बनाई जा सकती है। वोरा ने कहा कि जिन विकास कार्यों के भूमिपूजन हो चुके हैं, उन सभी कार्यों को तत्काल शुरू कराया जाना चाहिए।

वोरा ने कहा कि कोरोना संकटकाल से उबरने के बाद बीते कुछ महीनों से लोगों के व्यवसाय शुरू हुए हैं। संकटकाल में उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। अब जुर्माना या तोड़फोड़ करने से उन्हें और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। वोरा ने स्पष्ट कहा कि किसी भी परिस्थिति में व्यवसाइयों को परेशान न किया जाए।

Exit mobile version