भिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने आज खुर्सीपार, बापूनगर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की, जहां लोगों ने उन्हें दूषित पेयजल एवं सफाई संबंधी अव्यवस्था की जानकारी दी। लोगों ने बताया कि डायरिया के बढ़ते मामलों की वजह से क्षेत्र में भय का माहौल है, इसके बावजूद निगम प्रशासन द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
भिलाई नगर निगम क्षेत्र में डायरिया के बढ़ते प्रकोप के बीच श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने आज खुर्सीपार, बापू नगर क्षेत्र का दौरा किया। आमजनों से भेंट के दौरान लोगों ने बताया कि यहां घरों में सप्लाई होने वाले पेयजल में जोंक, केंचुआ आदि जीवाणु पाये जा रहे हैं। साथ ही नाली या गलियों की सफाई भी नहीं की जा रही है। अधिकांश जगहों पर पेयजल की सप्लाई लाईन नाली के अंदर से होकर आती है, जिसकी वजह से घरों में दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
इन सबके बावजूद निगम प्रशासन द्वारा इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। श्री पाण्डेय ने बताया कि डायरिया के बढ़ते मामलों से लोग परेशान और डरे हुए हैं। हम निगम प्रशासन से व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरूस्त करने की मांग करते हैं। उन्होंने बताया कि विगत दिनों डायरिया से दो लोगों की मौत हो चुकी है वहीं बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। ऐसे में निगम प्रशासन को इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल व्यवस्था दुरूस्त करना चाहिये।
इस दौरान मुख्य रूप से लालचंद मौर्या, पार्षद सरिता बघेल, जयशंकर चौधरी, जोगिंदर शर्मा, प्रकाश यादव, रामप्रीत पासवान, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, श्याम, आदित्य टोपा, अजीत सिंह, श्रीनिवास राव, श्रीनू, शंकर केडिया, अतुल कुमार, गोल्डी सोनी, रेहान अहमद सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।
।