दुर्ग। नवीन महापौर और पार्षदों का मिलन समारोह दुर्ग के एक निजी होटल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने हिस्सा लिया और महापौर अल्का बाघमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद, नवनिर्वाचित सभी पार्षदों ने अपना-अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में पांचों मंडल अध्यक्षों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में पारिवारिक माहौल है। उन्होंने नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को बधाई दी और कहा कि उन्हें पूर्व पार्षदों के अनुभव से लाभ मिलेगा। वे अपने-अपने वार्डों में काम करते हुए जनता के लिए जिम्मेदारी निभाएं और राजनीति से दूर रहें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का लाभ सीधे जनता को मिले और महापौर और पार्षदों को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अपना जनसंपर्क बेस्ट करने का सुझाव दिया।
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्धबोधन में कहा कि “बड़ा ही पारिवारिक माहौल है। नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को बधाई देता हूँ। सभी को पूर्व पार्षदों के अनुभव का लाभ मिलेगा। जीत के बाद सभी को अपने वार्डों में काम करना चाहिए और पूर्व पार्षदों का अनुभव लेना चाहिए। राजनीति में धुर्वीकरण से बचते हुए आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे, क्योंकि इससे ही जनता का भला होगा।”
इस अवसर पर महापौर अल्का बाघमार, पांचों मंडल अध्यक्ष, संजय बघेल, राजा खोखर, देवेन्द्र चंदेल, पोषण साहु, बंटी चौहान, महेन्द्र लोढ़ा सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।