दुर्ग नगर निगम : श्याम शर्मा चुने गए सभापति, कांग्रेस के भास्कर को 12 मतों से दी मात

भिलाई। दुर्ग नगर निगम के नए सभापति के रूप में श्याम शर्मा निर्वाचित हुए हैं। 7 मार्च को संपन्न हुए चुनाव में कुल 61 पार्षदों ने मतदान किया, जिसमें से 49 मत श्याम शर्मा के पक्ष में पड़े, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भास्कर कुंडले को केवल 12 मत मिले।

सभापति पद के लिए भाजपा ने वार्ड क्रमांक 30 से पार्षद श्याम शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया, जबकि कांग्रेस की ओर से वार्ड क्रमांक 49 के पार्षद भास्कर कुंडले को प्रत्याशी घोषित किया गया। यह चुनाव निगम परिसर में संपन्न हुआ।

चुनाव प्रक्रिया के तहत दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक नामांकन पत्र जारी करने और जमा करने की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की गई। दोपहर 2 बजे से 2:30 बजे तक पार्षदों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शाम को परिणाम घोषित किए गए।

दोनों ही दलों ने अपने प्रत्याशियों को सर्वसम्मति से मैदान में उतारा, और इस पर किसी प्रकार का विरोध दर्ज नहीं किया गया। यदि निर्विरोध स्थिति बनती, तो नाम वापसी के तुरंत बाद परिणाम घोषित किए जाते। हालांकि, मतदान के बाद स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा प्रत्याशी श्याम शर्मा ने 49 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भास्कर कुंडले को केवल 12 मत प्राप्त हुए।

चुनाव के दौरान जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह पीठासीन अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने महापौर अलका बाघमार और निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल की उपस्थिति में नव-निर्वाचित सभापति श्याम शर्मा को पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव, विधायक ललित चंद्राकर, महापौर अलका बाघमार, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, संजय बघेल और सभी पार्षदगण मौजूद

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से...

जशपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। वहीं जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में...

CGMSC Scam – 5 अधिकारी गिरफ्तार: EOW ने सीजीएमएससी...

CG रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) घोटाले में EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी अधिकारियों...

विधानसभा बजट सत्र का समापन : स्पीकर रमन सिंह...

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन भाषण में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर...

हड़ताल पर गए ग्राम पंचायत सचिवों को अल्टीमेटम, 24...

रायपुर. प्रदेशभर के पंचायत सचिव इन दिनों अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिससे गांवों का कामकाज ठप हो गया है। पंचायत संचालनालय...

ट्रेंडिंग