दुर्ग। पिकअप वाहन टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, अगरबत्ती व्यापारी रतनचंद संचेती स्कूटी से गंजपारा से पटेल चौक की ओर जा रहे थे। तभी पिकअप ने उसे टक्कर मारी। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। उन्हें जिला असपताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।