Durg News: ट्रक की टक्कर से पलटी कार, हादसे में बाइक सवार समेत दो लोग घायल

दुर्ग। जिले के भिलाई शहर में एक ट्रक चालक कार को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। टक्कर के चलते कार का बैलेंस बिगड़ा और वह डिवाइडर से टकराकर एक बाइक से भिड़ गई। इसके बाद कार पलट गई। हादसे में कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं। यह घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है।

कार और बाइक दोनों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और बाइक काफी दूर जा गिरी। इस दुर्घटना में कार चालक और बाइक सवार दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां कार चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पूछताछ में दोनों घायल स्पष्ट रूप से हादसे के वक्त क्या हुआ, यह याद नहीं कर पाए।

कार रायपुर से दुर्ग जा रही थी

रात करीब 9 बजे एक स्विफ्ट कार (CG 07 CP 1590) रायपुर से दुर्ग की ओर जा रही थी। जैसे ही कार सुपेला फ्लाईओवर से उतरकर नेहरू नगर चौक की तरफ बढ़ी और सुपेला थाने के सामने नाले के पास पहुंची, तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

बाइक सवार अपने दोस्त के साथ लौट रहा था

घायल बाइक चालक सुजल ने जानकारी दी कि वह जेवरा सिरसा का निवासी है। उसने बताया कि वह सुपेला आया था और अपने दोस्त के साथ बाइक से जेवरा लौट रहा था। रास्ते में अचानक एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे दूर जा गिरे।

हादसे के तुरंत बाद सुजल ने देखा कि एक कार हाईवे पर पलटी हुई थी। एक व्यक्ति ने उसे बताया कि यही कार उसकी बाइक से टकराई थी। हालांकि सुजल को भी हादसे की स्पष्ट जानकारी नहीं है। इलाज के बाद सुजल और उसके दोस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पहले ही साल में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने...

भिलाई. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया।...

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...

देव सूर्य मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब: MLA...

भिलाई। आज भिलाई नगर के युवा एवं ऊर्जावान विधायक देवेंद्र यादव ने बिहार के औरंगाबाद जिले के देव स्थित ऐतिहासिक त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर...

CM साय ने ली GST विभाग की समीक्षा बैठक:...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय स्थित महानदी भवन में वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभाग के कार्यों...