दुर्ग. जिले के ग्राम नवागांव में पंचायत चुनाव के दौरान मतदान दल को बंधक बनाने वाले लोगों पर पाटन पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। उस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को किसी तरह काबू किया था। नायब तहसीलदार मनोज कुमार रस्तोगी की शिकायत पर पुलिस ने 250 से 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 221,132,127(2), 324(3), 115(2),191 (2), 190, 296 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, 20 जनवरी की रात करीब 11 बजे के आसपास चुनाव सेक्टर अधिकारी से सूचना मिली कि नवागांव पोलिंग बूथ 160 एवं 161 के पीठासीन मतदान अधिकारियों को बड़ी संख्या में लोगों ने घेरकर बंधक बना लिया है। इधर घटना को लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत देमार के आश्रित ग्राम नवागांव के ग्रामीण ट्रैक्टरों में भरकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस बल ने बिना किसी कारण ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया। ग्रामीण नरेश वर्मा, लोकेश वर्मा, नारद वर्मा, ईश्वर धीवर, बीरेंद्र वर्मा, दशरथ वर्मा, यशवंत वर्मा, सुनील यादव, राकेश यादव ने बताया कि उन्हें लाठी लगने से चोट लगी है। 20 से अधिक महिला-पुरुषों को सिर, हाथ पैर में चोट लगी है। घायलों को नवागांव से गाड़ी में भरकर पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। ग्रामीणों ने अतिरिक्त तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग की है।